जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आदमपुर क्षेत्र में लगातार धमाकों की आवाजें सुनी जा रही हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आदमपुर, समस्तपुर, जंडू सिंघा और डोगरी जैसे आसपास के इलाकों को बंद करवा दिया है।पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। लोगों से घरों के भीतर रहने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके को सील कर रेड अलर्ट जारी कर दिया है।