अमृतसर के झब्बाल रोड स्थित एक मैरेज पैलेस में विवाह समारोह के दौरान शगुन के पैसों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक बैग लेकर बाहर जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
दो अज्ञात युवक सूट-बूट पहनकर मेहमानों के रूप में समारोह में पहुंचे थे। दोनों ने काफी समय तक शादी की रेकी की और मौका मिलते ही लाखों रुपये से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। शादी के दौरान मेहमान कार्यक्रम में व्यस्त थे, जिसका फायदा उठाकर दोनों युवक बड़े आराम से परिवार के पास पहुंचे और मौका देखते ही बैग उठाकर बिना किसी शक के बाहर निकल गए।
सीसीटीवी वीडियो में दोनों युवकों को बेहद आत्मविश्वास के साथ अंदर-बाहर जाते देखा जा सकता है, जिससे किसी को उन पर शक नहीं हुआ। चोरी की जानकारी समारोह समाप्त होने के बाद तब लगी, जब परिवार ने सामान की जांच की।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मैरेज पैलेस में लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









