जालंधर के गांव संगोवाल में बुधवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पंजाब पुलिस की कमांडो बटालियन में तैनात कांस्टेबल रणजीत सिंह महू (निवासी मेहतपुर) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार के मुताबिक रणजीत मंगलवार रात अपने कमरे में सोने गया था, लेकिन सुबह लगभग 4:30 बजे ड्यूटी पर नहीं निकला। जब परिजनों ने दरवाजा खोला, तो वह कमरे के पंखे से लटका मिला।
करीब 5 साल पहले हुई शादी के बाद वह पत्नी और बच्चे से अलग रह रहा था। बताया जा रहा है कि सात वर्ष पहले उसके छोटे भाई की भी मौत हो चुकी है, जबकि बड़ा भाई इंग्लैंड में रहता है।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसके सुसाइड का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
थाना मेहतपुर के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस परिवार के बयान दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है।









