नाबालिग लड़कियों से करवाती थी वेश्यावृत्ति… पाकिस्तानी जाकर शादी करने वाली सरबजीत कौर को लेकर बड़ा खुलासा

पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर के पाकिस्तान जाकर कथित तौर पर निकाह करने के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। जांच में सामने आई प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, सरबजीत कौर के खिलाफ पंजाब में पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं। इनमें कुछ गंभीर आरोप—जैसे नाबालिग लड़कियों से जुड़ी तस्करी …

पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर के पाकिस्तान जाकर कथित तौर पर निकाह करने के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। जांच में सामने आई प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, सरबजीत कौर के खिलाफ पंजाब में पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं। इनमें कुछ गंभीर आरोप—जैसे नाबालिग लड़कियों से जुड़ी तस्करी और वेश्यावृत्ति संबंधी धाराएँ—भी शामिल रही थीं, हालांकि इनमें से कई मामलों में उन्हें बाद में बरी भी किया गया था।

सरबजीत कौर 4 नवंबर को गुरु नानक प्रकाश पर्व के लिए गए 1,932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान पहुंची थीं, लेकिन जत्थे की भारत वापसी के समय वह अचानक लापता पाई गईं। बाद में जारी एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर नासिर हुसैन नामक व्यक्ति से निकाह कर लिया है और अपना नया नाम ‘नूर हुसैन’ रख लिया है। सुरक्षा एजेंसियों की चिंता तब बढ़ गई जब पता चला कि पाकिस्तानी इमिग्रेशन फॉर्म में उन्होंने अपनी राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली छोड़ा था।

इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लों उसी जत्थे का स्वागत करता दिख रहा है जिसके साथ सरबजीत पाकिस्तान गई थीं। यह वही यूट्यूबर है जिसने पूर्व में जासूसी के शक में गिरफ्तार भारतीय महिला ज्योति मल्होत्रा का भी इंटरव्यू किया था।

गांव अमानीपुर में सरबजीत का एक बड़ा घर बताया जाता है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार वह गांव में ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थीं। उनके पति से तलाक और दो बेटों का होना भी सामने आया है। साथ ही सुल्तानपुर लोधी में उनके खिलाफ दस से अधिक मामलों के दर्ज होने की रिपोर्टों की भी पुष्टि हुई है।

इन घटनाक्रमों के बाद SGPC ने फैसला किया है कि अब पाकिस्तान जाने वाली अकेली महिला यात्रियों के वीज़ा प्रसंस्करण में और अधिक सख्त जांच-पड़ताल की जाएगी।

Prerna

Prerna

Subscribe to Our Newsletter

Keep in touch with our news & offers

What to read next...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *