मोहाली में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता की कार पर गोलियां चलाकर इलाके में दहशत फैला दी। हमलावरों ने न केवल 7 राउंड फायरिंग की, बल्कि बाद में तलवारों से गाड़ी का बोनट तोड़कर फरार हो गए।
घटना कैसे हुई?
बीजेपी नेता गुरदीप सिंह (निवासी: फेज-1) ने बताया कि रविवार रात करीब 12:30 बजे वह अपनी थार गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर रहे थे। तभी सफेद स्कॉर्पियो में सवार हमलावर मौके पर पहुंचे और गाड़ी के शीशे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।इसके बाद हमलावर तलवारें निकालकर कार के बोनट पर टूट पड़े और उसे क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला।
✔️ क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं
✔️ हमलावरों की गाड़ी और संदिग्धों की पहचान की कोशिश
✔️ स्थानीय लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कई कोणों से की जा रही है — राजनीतिक रंजिश, निजी विवाद या अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए।
इलाके में दहशत का माहौल
हमले के बाद मोहाली में भय और तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग रात में बाहर निकलने से घबराने लगे हैं। बीजेपी नेता पर हुए इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
हमले की वजह अभी भी रहस्य
फिलहाल हमले के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है। पुलिस इसे राजनीतिक या निजी दुश्मनी समेत हर एंगल से जांच रही है।अधिकारियों का कहना है कि कोई भी सुराग हल्के में नहीं लिया जाएगा और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।









