Punjab: RSS नेता के बेटे की ह+त्या करने वाले Mastermind का Encounter, चली गोलियां

मोची बाजार क्षेत्र में 15 नवंबर की शाम आरएसएस नेता बलदेव कृष्ण अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। आरोपी की पहचान गुरसिमरन उर्फ़ जतिन उर्फ़ काला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 32 बोर की पिस्तौल भी जब्त की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या का मास्टरमाइंड मोटरसाइकिल पर शहर में घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे रुकने का संकेत दिया। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां आरोपी की टांग में लगीं, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल फिरोजपुर में भर्ती कराया गया।

एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि नवीन अरोड़ा की हत्या के बाद से पुलिस की कई टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया था। गत दिवस पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल गिरोह के दो सदस्यों—हर्ष और कनव, निवासी बस्ती भट्टीयां—को गिरफ्तार किया था।

फायरिंग के दौरान एक गोली थाना सिटी फिरोजपुर के एसएचओ की गाड़ी के फ्रंट शीशे से टकराई। एनकाउंटर में घायल होने के बाद आरोपी गुरसिमरन को काबू कर लिया गया है और उपचार के बाद उससे पूछताछ की जाएगी कि उसने और उसके साथियों ने हत्या क्यों की।

एसएसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों—बादल और उसके एक सहयोगी—की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *