इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को टूर्नामेंट के बीच में ही भारत छोड़कर अपने देश लौटना पड़ा है। इसके पीछे की वजह चौंकाने वाली है — रबाडा एक डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं और फिलहाल अस्थायी मुअत्तली (सस्पेंशन) की सज़ा काट रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह टेस्ट IPL शुरू होने से पहले लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट हाल ही में सामने आई। रबाडा ने गुजरात टाइटंस के लिए इस सीज़न के पहले दो मैच खेले, लेकिन 3 अप्रैल को अचानक भारत छोड़कर दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए। शनिवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और SACA द्वारा जारी संयुक्त बयान में रबाडा ने इस घटना पर खेद जताया है और प्रशंसकों से माफ़ी मांगी है।
रबाडा का भावुक बयान: “मैं बहुत दुखी हूं”
रबाडा ने कहा, “मैं उन सभी लोगों से माफ़ी मांगता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है। क्रिकेट मेरे लिए सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार है, जिसे मैं कभी हल्के में नहीं लूंगा। मैं अपने निलंबन की अवधि काट रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि जल्द ही उस खेल में वापसी करूंगा जिसे मैं सबसे ज़्यादा प्यार करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने एजेंट, CSA, गुजरात टाइटंस, SACA और मेरी लीगल टीम का मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभारी हूं। साथ ही अपने दोस्तों और परिवार को उनके प्यार और साथ के लिए धन्यवाद देता हूं।”
IPL में कगिसो रबाडा का सफर
कगिसो रबाडा ने 2017 में दिल्ली कैपिटल्स से IPL में डेब्यू किया था और 50 मैचों में टीम के लिए 76 विकेट चटकाए। 2020 में उन्होंने पर्पल कैप जीती थी — वही सीज़न जब दिल्ली पहली बार IPL फाइनल में पहुंची थी। 2022 में रबाडा पंजाब किंग्स से जुड़े और तीन सीज़न तक उनके साथ रहे। उन्होंने पंजाब के लिए 30 मैचों में 41 विकेट लिए। IPL 2025 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें टीम में शामिल किया था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस भी उनकी बोली में शामिल थीं।
रबाडा की वापसी अब उनकी सज़ा और जांच प्रक्रिया पर निर्भर करेगी।