हरियाणा DGP पर गिरी गाज: वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में सरकार का बड़ा एक्शन

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।सुसाइड नोट में नाम आने के बाद हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में डीजीपी समेत सभी आरोपित अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। क्या है …

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
सुसाइड नोट में नाम आने के बाद हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में डीजीपी समेत सभी आरोपित अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।


क्या है पूरा मामला?

2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार, जो रोहतक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में IG के पद पर तैनात थे, ने 7 अक्टूबर को साउंडप्रूफ बेसमेंट में सर्विस गन से खुद को गोली मार ली थी।
उनके 8 पेज के सुसाइड नोट में 13 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम दर्ज हैं, जिन पर उन्होंने उत्पीड़न और करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया।


SP रोहतक हटाए गए

घटना के बाद SP नरेंद्र बिजारनिया को तत्काल पद से हटा दिया गया, और सुरिंदर सिंह भोरिया को नया SP बनाया गया है।
अब DGP शत्रुजीत कपूर को भी जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेजा गया है।


पत्नी IAS अमनीत पूरन कुमार की शिकायत पर कार्रवाई

आईएएस अधिकारी अमनीत पूरन कुमार, जिन्होंने इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, ने सभी आरोपित अफसरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
परिवार ने कहा — जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार नहीं होगा।


सुसाइड नोट में 13 अफसरों पर गंभीर आरोप

पूरन कुमार ने लिखा —

“मेरे बैचमेट्स और सीनियर अधिकारियों ने जातिगत उत्पीड़न किया। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं अब और नहीं सह सकता।”

आरोपों में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, पूर्व मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, एसीएस राजीव अरोड़ा, DGP कपूर, SP बिजारनिया समेत कई नाम शामिल हैं।


मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा —

“सरकार परिवार के साथ खड़ी है। न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। जांच निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता से होगी।”


कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चंडीगढ़ में वाई पूरन कुमार के घर जाकर श्रद्धांजलि देंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले कई विपक्षी नेता भी परिवार से मिल चुके हैं।


डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने 16 अगस्त 2023 को पदभार संभाला था। इससे पहले वे ACB के डीजी और CBI में वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं।
उन पर अब तक कई संवेदनशील मामलों की जांच का दायित्व रहा है।

Prerna

Prerna

Subscribe to Our Newsletter

Keep in touch with our news & offers

What to read next...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *