इटली में 5 अक्टूबर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पंजाब को झकझोर दिया। कार और ट्रक की टक्कर में चार पंजाबी नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें तीन जालंधर और एक रोपड़ के रहने वाले थे।
मृतक हैं — हरविंदर सिंह (घोड़ेवाही), सुरजीत सिंह (मेदा, शाहकोट), मनोज कुमार (आदमपुर) और जसकरण सिंह (रोपड़)।
चारों बेहतर भविष्य की तलाश में इटली गए थे, लेकिन किस्मत ने बीच रास्ते में साथ छोड़ दिया।
राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख जताया है और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से संपर्क कर चारों युवकों के शव भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हरविंदर सिंह को उसके परिवार ने गरीबी मिटाने की उम्मीद में साढ़े चार लाख रुपये का कर्ज लेकर विदेश भेजा था। वह इटली में ब्रोकली तोड़ने का काम करता था, जबकि उसके पिता पिछले छह साल से कैंसर से पीड़ित हैं। अब परिवार गहरे सदमे में है।
सुरजीत सिंह दिसंबर 2024 में इटली गया था। सीमित आय वाले परिवार के पास केवल तीन एकड़ जमीन है। इससे पहले वह दुबई में भी किस्मत आजमा चुका था, पर सफलता नहीं मिली।
संत सीचेवाल ने कहा कि यह हादसा पंजाब के हर परिवार को झकझोर देने वाला है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इन परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए।वाहेगुरु जी इन चारों आत्माओं को अपने पवित्र चरणों में स्थान दें और परिवारों को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।