मोहाली (फेज-1):
बीती रात मोहाली के फेज-1 में बीजेपी कार्यकर्ता गुरदीप सिंह की थार गाड़ी पर स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। वारदात करीब 12:50 बजे सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें आरोपी पहले कुल्हाड़ी से वार करते और फिर गाड़ी पर गोलियां चलाते दिखे।
सुबह जब गुरदीप सिंह जिम जाने पहुंचे, तो उन्होंने गाड़ी का टूटा शीशा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच में गाड़ी की डिग्गी से कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है। उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
सीसीटीवी में दिखी स्कॉर्पियो – पहचान में जुटी पुलिस
एसपी सिटी दिलप्रीत सिंह के अनुसार, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर:
स्कॉर्पियो के नंबर की पहचान की जा रही है
आरोपियों की पहचान के लिए टीमें गठित
जल्द मामले का खुलासा होने का दावा
गुरदीप सिंह का बयान:
“मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं और टॉयलेट सेवा का काम करता हूं। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हमलावरों के पकड़े जाने के बाद ही वजह पता चल सकेगी।”









