अमृतसर के ब्यास थाने के अधीन रड्या इलाके में सोमवार तड़के पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक गैंगस्टर की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
मारे गए गैंगस्टर की पहचान संबंधी जानकारी डीआइजी संदीप गोयल, एसएसपी सोहेल मीर और डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा जल्द होने वाली प्रेस वार्ता में साझा करेंगे। अधिकारी फिलहाल मौके पर पहुंच रहे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
मारा गया गैंगस्टर कुछ दिन पहले एक करियाणा कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वांछित था। उस पर मृत कारोबारी के बेटे लखबीर सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों गैंगस्टर किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। इसी आधार पर ब्यास और रड्या के बीच नाकाबंदी की गई, जहां चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को ढेर कर दिया।पुलिस फरार गैंगस्टर की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।









