घुमाण (बेरी/सरबजीत/रमेश):कस्बा घुमाण में उस समय सनसनी फैल गई जब मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने आम आदमी पार्टी के पंचायत सदस्य और दुकानदार यूनियन के अध्यक्ष गुरजीत सिंह पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस हमले में गुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरजीत सिंह पुत्र हजारा सिंह, निवासी घुमाण, अपनी दुकान …
AAP नेता पर गोलियां, हमलावर गायब, पुलिस सतर्क

घुमाण (बेरी/सरबजीत/रमेश):
कस्बा घुमाण में उस समय सनसनी फैल गई जब मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने आम आदमी पार्टी के पंचायत सदस्य और दुकानदार यूनियन के अध्यक्ष गुरजीत सिंह पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस हमले में गुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुरजीत सिंह पुत्र हजारा सिंह, निवासी घुमाण, अपनी दुकान जंबा कलेक्शन पर बैठे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने घायल गुरजीत सिंह को तत्काल अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
थाना घुमाण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है
Subscribe to Our Newsletter
Keep in touch with our news & offers










