अमृतसर में दहशत: 50 लाख की फिरौती न देने पर करियाना दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग

अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित वृंदावन गार्डन के पास सोमवार देर रात एक बड़ा मामला सामने आया। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने करियाना स्टोर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।

कैसे हुई वारदात


रात करीब 9:10 बजे दुकान मालिक सुदेश कुमार ग्राहकों को सामान दे रहे थे। तभी एक बाइक दुकान के बाहर रुकी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। पीछे बैठे एक युवक ने उतरकर पिस्तौल निकाली और दुकान की ओर गोली चलाई। पहली गोली दुकान की तरफ चली, जबकि दूसरी दीवार से टकराकर मिस हो गई। इसके बाद तीनों आरोपी तेज़ रफ्तार में फरार हो गए।

फायरिंग के बाद अफरा-तफरी, पुलिस मौके पर


सूचना मिलते ही थाना सदर के एसएचओ किरनदीप सिंह, एसीपी और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। इलाके की नाकेबंदी की गई और विभिन्न एंगल से जांच शुरू हो गई। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया है।

पीड़ित ने बताई शक की वजह


दुकानदार सुदेश कुमार, जो पहले मुरादपुरा गांव में रहते थे, ने बताया कि—
25 नवंबर को उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने अपना परिचय “बग्गी बोदी निवासी मुरादपुरा” के रूप में दिया और कहा कि वह विदेश में फंसा हुआ है और पैसों की मदद चाहिए।
इसके बाद अलग-अलग विदेशी नंबरों से लगभग 20 बार कॉल आईं और हर बार पैसे मांगे गए।

सुदेश का शक है कि पैसे न भेजने पर ही उन्हें डराने के लिए फायरिंग की गई है।

फिरौती, पुरानी रंजिश या गिरोह — सभी एंगल पर जांच


पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में फिरौती, पुरानी रंजिश और विदेशी कॉल करने वाले गिरोह की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। आसपास के सभी CCTV खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की मूवमेंट और पहचान की जा सके।

पुलिस को जल्द हमलावरों की पहचान होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *