मंडी गोबिंदगढ़—
सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) कमिश्नरेट लुधियाना ने लोहे–स्टील उद्योग में एक बड़े कर घोटाले का पर्दाफाश किया है। विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 4 दिसंबर को मंडी गोबिंदगढ़, जिला फतेहगढ़ साहिब में कई स्थानों पर छापेमारी की।
जांच के दौरान लगभग 54 करोड़ रुपये के GST फ्रॉड का खुलासा हुआ।
पता लगा कि लोहे और स्टील उत्पाद बनाने वाली एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 300 करोड़ रुपये तक के फर्जी GST बिल तैयार करवाए थे। इन्हीं फर्जी बिलों के जरिए कंपनी ने अवैध Input Tax Credit (ITC) लिया और अपने टैक्स दायित्व की भरपाई कर दी, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा।
छापेमारी के बाद कंपनी से जुड़े एक मुख्य आरोपी को CGST Act, 2017 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है—पूरे नेटवर्क की परतें खोलने और अन्य संबंधित लोगों को पकड़ने के लिए जांच तेज़ी से जारी है।









