बटाला:
मंगलवार शाम थाना घुम्मण कलां के अधीन आते गांव घुम्मण कलां में पूर्व विधायक और पूर्व शिरोमणि कमेटी सदस्य स्व. हरबंस सिंह घुम्मण के पोते पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल युवक को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
स्व. हरबंस सिंह घुम्मण के पोते और अकाली दल पुन: सुरजीत के सीनियर नेता जसबीर सिंह घुम्मण के भतीजे पहलजीत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह घुम्मण मंगलवार शाम अपने खेतों से स्कूटी पर घर लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन पर गोलियां चला दीं।
फायरिंग में एक गोली पहलजीत सिंह की गर्दन के पिछले हिस्से में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
जसबीर सिंह घुम्मण (राष्ट्रीय महासचिव, अकाली दल पुन: सुरजीत) और किसान नेता रणधीर सिंह घुम्मण ने बताया कि पहलजीत सिंह को तुरंत अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
थाना प्रभारी जगदीश सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिल चुकी है। वह घायल के बयान दर्ज करने अमृतसर जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









