‘मैंने डैड को वाइफ संग बाथरूम में’, पूर्व DGP के बेटे अकील के VIDEO पर बवाल, बहन को लेकर भी किया सनसनीखेज खुलासा

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत का मामला गरमा गया है। पंचकूला पुलिस ने अब हत्या का केस दर्ज करते हुए पूर्व DGP मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और अकील की पत्नी को नामजद किया है। 16 अक्तूबर को अकील का शव पंचकूला …

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत का मामला गरमा गया है। पंचकूला पुलिस ने अब हत्या का केस दर्ज करते हुए पूर्व DGP मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और अकील की पत्नी को नामजद किया है।

16 अक्तूबर को अकील का शव पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में मिला था। परिवार ने इसे ड्रग ओवरडोज बताया था, लेकिन बाद में मलेरकोटला के एक पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानकर FIR दर्ज की।


वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद

अकील अख्तर, जो हाईकोर्ट में वकालत करते थे, ने अगस्त 2024 में दो वीडियो पोस्ट किए थे।
पहले वीडियो में उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी और पिता के बीच अफेयर चल रहा है।
अकील ने कहा था —

“2018 में मैंने दोनों को बाथरूम में पकड़ा था, उसी दिन मुझ पर झूठा केस दर्ज करवाया गया। मेरी मां और बहन ने कहा था कि इसका इंतजाम करो — या तो जेल भेजो या मरवा दो।”

उन्होंने बहन पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह पहले घर छोड़कर भागी थी और “ग़लत गतिविधियों” में शामिल रही।

अकील ने वीडियो में यह भी बताया कि उनके पिता ने उन्हें किडनैप कर रिहैब सेंटर में बंद करवाया था, जबकि वह नशा नहीं करते थे।


दूसरा वीडियो: परिवार से मांगी माफी

कुछ दिन बाद जारी दूसरे वीडियो में अकील ने कहा कि वह मानसिक बीमारी (मेंटल इलनेस) से जूझ रहे थे।
उन्होंने कहा —

“मैं अब ठीक हूं। जो बातें पहले कही थीं, वो पागलपन था। मैं अपने परिवार से माफी चाहता हूं।”
उन्होंने बहन और मां की देखभाल के लिए शुक्रिया भी अदा किया।


पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा की सफाई

मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए पूर्व DGP मुस्तफा ने सहारनपुर के अपने पैतृक गांव हरड़ाहेड़ी में कहा —

“अकील कई सालों से मानसिक बीमारी से पीड़ित था। वह समझ नहीं पाता था कि क्या कह रहा है। उसने परिवार की औरतों पर गलत आरोप लगाए। कुछ लोग अब इस घटना का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं।”

मुस्तफा ने बताया कि अकील का हिंसक व्यवहार 2008 से ही चिंता का विषय था, जब उसने अपनी मां को चोट पहुंचाई थी, लेकिन परिवार ने बदनामी के डर से बात दबा दी थी।


20 अक्तूबर को पंचकूला पुलिस ने हत्या की FIR दर्ज की।
डीसीपी सृष्टि अरोड़ा ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष SIT का गठन किया गया है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों के आधार पर आगे की जांच में जुटी है।

Prerna

Prerna

Subscribe to Our Newsletter

Keep in touch with our news & offers

What to read next...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *