पंजाब के पूर्व डीजीपी मुस्तफा के थे बहू से नाजायज संबंध,जिस कारण दी बेटे ने जान

हरियाणा के पंचकूला में पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज हुआ है।
उनके साथ पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और पुत्रवधू को भी षडयंत्र में शामिल बताया गया है।

शिकायतकर्ता शमशुद्दीन — जो परिवार का पड़ोसी है — ने आरोप लगाया है कि
अकील की पत्नी और पिता (मुस्तफा) के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें रजिया सुल्ताना की भूमिका भी रही।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर MDC थाना, पंचकूला में
धारा 103(1), 61 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना पृष्ठभूमि:
16 अक्टूबर की रात अकील अख्तर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिवार ने दावा किया था कि मौत दवाइयों की ओवरडोज़ से हुई।
लेकिन बाद में 27 अगस्त का वीडियो सामने आया,
जिसमें अकील ने खुद कहा था कि
परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं
पिता और पत्नी के बीच अनुचित संबंध हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *