जालंधर पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान काटने वाली पुलिस ने इस बार 40 किलोमीटर दूर महितपुर कस्बे में खड़ी एक स्कूटी का चालान जारी कर दिया।
माहितपुर निवासी पूजा नारंग पत्नी सनी सेतिया के नाम पर यह चालान भेजा गया। उन्हें 25 सितंबर की शाम मैसेज मिला कि उनकी स्कूटी (नंबर PB 08 FN 7558) ने जालंधर शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ा है, जिसके लिए 500 रुपये का चालान भरना होगा। यह सुनकर परिवार हैरान रह गया, क्योंकि वह स्कूटी हमेशा घर पर खड़ी रहती है और महितपुर से बाहर गई ही नहीं।
पूजा नारंग ने तुरंत महितपुर पुलिस से संपर्क किया। जांच के दौरान पता चला कि चालान जालंधर पुलिस के एएसआई बलजिंदर सिंह ने काटा है। चालान में दर्ज स्कूटी का नंबर PB 08 FN 7558 लिखा गया था, जबकि फोटो में नंबर PB 08 FN 7658 दिखाई दे रहा था। यानी, गलत एंट्री की वजह से निर्दोष वाहन मालिक को परेशानी झेलनी पड़ी।
पूजा नारंग ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई हो और चालान तुरंत रद्द किया जाए। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने कहा कि संभव है कोई तकनीकी गलती हुई हो। अगर किसी को इस तरह की समस्या आई है तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। जांच के बाद मौके पर ही चालान सही कर दिया जाएगा।