पंजाब में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जालंधर से सटे आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर बड़ा खतरा टल गया। शुक्रवार देर रात एक बजे के बाद पाकिस्तान की ओर से कई बार एयरफोर्स स्टेशन पर हमले किए गए, जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने समय रहते नाकाम कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सुरक्षा कारणों से आदमपुर और जालंधर कैंट इलाके की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जालंधर कैंट एक संवेदनशील मिलिट्री क्षेत्र है, जहां किसी भी तरह की हलचल को लेकर प्रशासन सतर्क है।
वहीं, शनिवार सुबह वेस्ट हलके के नाहलां गांव के पास एक मिसाइल गिरी हुई मिली, हालांकि इससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।