हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (ASI) संदीप कुमार लाठर की आत्महत्या ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की रहस्यमयी मौत को लेकर पूरे सिस्टम को झकझोर दिया है।अपनी जान देने से पहले लाठर ने 6 मिनट 28 सेकंड का एक वीडियो जारी किया — जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार, जातिवाद और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए। वीडियो …
50 करोड़ की रिश्वत, महिला पुलिसकर्मी का यौन शोषण; ASI आत्महत्या से खुला IPS केस का काला राज

हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (ASI) संदीप कुमार लाठर की आत्महत्या ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की रहस्यमयी मौत को लेकर पूरे सिस्टम को झकझोर दिया है।
अपनी जान देने से पहले लाठर ने 6 मिनट 28 सेकंड का एक वीडियो जारी किया — जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार, जातिवाद और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए।
वीडियो में क्या कहा लाठर ने
“सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है, मैं भगत सिंह की तरह अपनी आहुति दे रहा हूँ।”
— ASI संदीप लाठर
IPS पूरन कुमार पर करोड़ों की डील के आरोप
IAS अमनीत पी. कुमार और अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के संकेत
ट्रांसफर के नाम पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण का दावा
“गनमैन सुशील के पास से मिलने वाले पैसे, मंथली कलेक्शन का हिस्सा थे” — वीडियो में आरोप
घटनाक्रम का बैकग्राउंड
ASI लाठर हाल ही में डीआईजी पूरन कुमार के करीबी हेड कांस्टेबल सुशील की गिरफ्तारी में अहम भूमिका में थे।
इसी के कुछ दिन बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली।
पुलिस अब वीडियो और कथित ‘सुसाइड नोट’ की जांच कर रही है।
IAS पत्नी का बयान
आईएएस अमनीत पी. कुमार ने पोस्टमार्टम के लिए सहमति दी है —
उन्होंने कहा कि जांच मजिस्ट्रेट की निगरानी में, बोर्ड ऑफ डॉक्टर्स और वीडियोग्राफी के साथ होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
अब बड़ा सवाल
क्या यह आत्महत्या एक व्यक्तिगत कदम था,
या सिस्टम के भीतर छिपे दबाव और भ्रष्टाचार की परतें अब खुलने लगी हैं?
Subscribe to Our Newsletter
Keep in touch with our news & offers










