बब्बू मान गैंग पर 40 रौंद फायरिंग, Punjab में सरे बाजार गैंगस्टरों ने खेला खूनी खेल

बंगा (जालंधर): गत दिवस बंगा शहर में दो कुख्यात गैंगों के बीच हुए खूनी संघर्ष ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। आई-20 कार में सवार अजय पुन्निया गैंग ने अपने विरोधी बब्बू मान गैंग की स्कार्पियो गाड़ी पर सरे बाजार 40 से 50 राउंड गोलियां चलाईं। फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज लुधियाना के दयानंद अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

एक वर्ष पुरानी दुश्मनी बनी कारण

दोनों गैंगों के बीच दुश्मनी की शुरुआत एक साल पहले हुई थी, जब बब्बू मान ग्रुप ने मोटरसाइकिल पर जा रहे अजय पुन्निया और उसके साथी दीपा बखलौर पर स्कार्पियो चढ़ाकर हमला किया था। इस हमले में दीपा की दोनों टांगे टूट गई थीं। इसके बाद पुन्निया गैंग ने बदले की कसम खाई थी और बुधवार को सरे बाजार इस वारदात को अंजाम दे दिया।

घटना से पहले भी चली थीं गोलियां

घटना से कुछ ही समय पहले गांव चक्क मंडेर में दो युवकों ने एक घर के बाहर फायरिंग की थी, जिसमें घर मालिक घायल हुआ था। जांच में पता चला है कि हमलावर बाद में बब्बू मान की टैटू शॉप पर जा बैठे। उनका पीछा करते हुए अजय पुन्निया और उसके साथी वहां पहुंच गए, जिसके बाद मुख्य मुठभेड़ शुरू हुई।

चलती गाड़ी से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुन्निया गैंग की आई-20 कार में बैठे युवकों ने स्कार्पियो को देखते ही चलती गाड़ी से फायरिंग शुरू कर दी। बाजार में भीड़ के कारण स्कार्पियो तेज गति से नहीं भाग सकी। इस दौरान पुन्निया गैंग के युवक गाड़ी से उतरकर स्कार्पियो को चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध गोलियां चलाते रहे।
फायरिंग में इस्तेमाल हथियार विदेशी लग रहे थे, क्योंकि एक ट्रिगर में कई राउंड फायर निकलते दिखे।

जिस युवक की मौत हुई, उसका किसी गैंग से संबंध नहीं

फायरिंग में मारे गए युवक का किसी भी गैंग से संबंध नहीं था। वह केवल दोस्ती के नाते स्कार्पियो में बैठा हुआ था।

दहशत के कारण अस्पतालों ने किया इलाज से इंकार

गोलियों की आवाज से बाजार में भगदड़ मच गई। लोग दुकानों में छुपकर अपनी जान बचाते रहे। स्थानीय निजी अस्पतालों ने गैंगस्टरों के डर से घायलों को अंदर लेने से मना कर दिया और एंबुलेंस में ही प्राथमिक जांच कर उन्हें आगे रेफर किया। बाद में सभी घायलों को लुधियाना के दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच, दो हमलावरों की पहचान

एसएसपी मेहताब सिंह ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दो हमलावर—अजय पुन्निया और सौरव—की पहचान हो चुकी है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें दबिश दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *