सड़कों पर धड़ल्ले से उड़ रहे हैं कानून के नियम! एक साल में कटे 12,000 करोड़ के चालान, 9,000 करोड़ अब भी बकाया

भले ही भारत में ट्रैफिक नियमों को लेकर सख़्ती बरती जा रही हो, लेकिन ऑटोटेक कंपनी CARS24 की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में देशभर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर करीब 12,000 करोड़ रुपये के चालान किए गए, लेकिन इनमें से सिर्फ 25% का ही भुगतान हुआ है। इसका मतलब है कि करीब 9,000 करोड़ रुपये का जुर्माना अभी भी बकाया है।

रिपोर्ट बताती है कि साल 2024 के दौरान ओवरलोडेड ट्रकों से लेकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों तक, नियम तोड़ने वालों पर जमकर कार्रवाई की गई। हरियाणा के एक ट्रक मालिक पर 18 टन से अधिक सामान लादने पर 2.00 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया। वहीं, बेंगलुरु के एक बाइक सवार पर 2.91 लाख रुपये का चालान काटा गया।

गुरुग्राम में एक ही दिन में 4,500 चालान काटे गए जिससे 10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। नोएडा में सिर्फ एक महीने में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों से 3 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह दर्शाता है कि लोग नियमों को जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं।

CARS24 के सह-संस्थापक गजेन्द्र जांगिड़ ने कहा, “हर ट्रैफिक नियम की अनदेखी नागरिक व्यवस्था के खिलाफ एक चुप्पी साधे वोट के समान है। अगर हम अपने शहर को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो नियमों का डर से नहीं, जिम्मेदारी से पालन करना चाहिए।”

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जारी किए गए कुल चालानों में से 50% ओवरस्पीडिंग से जुड़े थे। इसके बाद बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, अवैध पार्किंग और सिग्नल तोड़ने जैसे मामले सबसे ज्यादा देखे गए।’

ट्रैफिक चालानों की अनदेखी करना अब भारी पड़ सकता है। नियमों के मुताबिक, चालान का भुगतान न करने पर व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा बीमा प्रीमियम बढ़ सकता है और लगातार डिफॉल्ट करने पर कोर्ट से समन भी भेजा जा सकता है।

यह रिपोर्ट साफ तौर पर दिखाती है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी देशभर में कितनी गंभीर समस्या बन चुकी है और इस पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *