दरवेश पिंड में बीती रात अचानक गोलियों की गूंज से सन्नाटा चकनाचूर हो गया, जब AAP नेता दलजीत राजू के घर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे इलाके को दहशत में झोंक दिया। देखते ही देखते 20–25 राउंड गोलियों की आवाज़ ने गांव को खौफ के साये में ढकेल दिया और लोग सहमकर घरों से बाहर निकल आए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। शुरुआती जांच में कई खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें फोरेंसिक टीम ने सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया है।
पुलिस हमलावरों की पहचान और हमले के मकसद की जांच में जुटी है। वहीं दलजीत राजू ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला बताते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
वारदात के बाद गांव में भारी दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित हैं।









