पारस एस्टेट कांड के बाद जालंधर में एक और बड़ा खुलासा आया सामने—किशनगढ़ क्षेत्र के सरकारी स्कूल में 16 वर्षीय छात्रा से गलत हरकत की कोशिश का आरोप—डीपी मास्टर कटघरे में—स्कूल प्रशासन पर भी मामले को दबाने के आरोप—गांव में तनाव और न्याय की मांग तेज।

जालंधर : पारस एस्टेट कांड के बाद अब किशनगढ़ चौकी क्षेत्र से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डीपी मास्टर पर 16 वर्षीय 10वीं कक्षा की छात्रा से गलत हरकत करने की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर भी मामले को दबाने के आरोप लगे हैं।

कैसे हुआ वारदात का खुलासा?

छात्रा के अनुसार, वह टीचर से मिलने जा रही थी तभी रास्ते में डीपी मास्टर राजिंदर कुमार मिले और उसे ब्यूटी लैब के पास एक कमरे में ले गए। अंदर बुलाकर दरवाज़ा बंद करवाया और कथित तौर पर पीछे से पकड़कर गलत तरीके से छूने लगे।
लड़की किसी तरह वहां से खुद को छुड़ाकर रोते हुए बाहर आई और प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी।

मामले को दबाने की कोशिश?

बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने दो शिक्षकों की मौजूदगी में आरोपी को बुलाकर डांटा और कथित तौर पर उससे माफीनामा लिखवाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की।
घर पहुंचकर छात्रा ने हिम्मत करके अपनी मां को पूरी घटना बताई, जिसके बाद परिवार में रोष फैल गया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

पुलिस एक्शन

लड़की के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने राजिंदर कुमार निवासी ब्यास पिंड के खिलाफ मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी रमनदीप सिंह और चौकी प्रभारी नरेंद्र के अनुसार:

आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया

अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया

पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है

यदि किसी और की भूमिका सामने आई, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

गांव में चर्चा और गुस्सा

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और स्कूल प्रशासन की भूमिका की भी जांच हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *